Jamshedpur News:संत जलाराम बापा महोत्सव संपन्न
श्री सूरत गुजराती समाज ने प्रभात फेरी निकाली,बच्चों ने गुजराती संस्कृति को जीवंत किया
जमशेदपुर। श्री सूरत गुजराती समाज के तत्वावधान में सोमवार को संत शिरोमणी श्री श्री जलाराम बापा का 34 वां महोत्सव परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ।
सोमवार की सुबह सजे हुए ट्रक में श्री श्री जलाराम बापा को विराजमान किया गया और प्रभात फेरी श्री श्री जलाराम मंदिर से निकाली गई।
ट्रस्टी अरविंद भाई पटेल, ट्रस्टी बाबू भाई पटेल एवं ट्रस्टी जयंती भाई पटेल ने पूजा अर्चना की और प्रभातफेरी एवम कलश यात्रा बिष्टुपुर मेन रोड रीगल गोल चक्कर होते हुए वापस प्रांगण में पहुंची। साईं जलाराम भजन मंडली के सदस्य बापा का भजन सिमरन कर रहे थे।
पंडित शशि भूषण ने पूजा की और यजमान गोरांग भाई पटेल और मीनल बेन दंपति थे।
यहां से संदेश दिया गया कि बापा के बताए मार्ग पर चलें। हमेशा प्रभु राम का नाम जपे और भूखे लोगों को भोजन करवाएं।
दोपहर में दरिद्र नारायण भोज के बाद भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और उसके उपरांत श्री सूरत गुजराती समाज एवं श्री श्री सूरत गुजराती मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर गुजराती संस्कृति को जीवंत कर दिया। अतिथि खुशवंत भाई, डॉक्टर उमेश व अन्य उपस्थित थे।
इसके आयोजन में अध्यक्ष जीतू भाई पटेल, सचिव राकेश भाई पटेल, कैशियर राजेश भाई पटेल, कांति भाई पटेल, आशु भाई पटेल, प्रमोद भाई पटेल, दिनेश भाई पटेल, राजू भाई पटेल के साथ ही स्कूल स्टाफ की सराहनीय भूमिका निभाई।
Comments are closed.