जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा गुरूवार की देर शाम को साकची बाराद्धारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गो के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी को भोजन स्वरूप लजीज व्यंजन भी परोसा गया। आश्रम में रहते वाले सभी वृद्धजन दिवाली मना कर काफी खुश नजर आ रहे थे। वह उन्होंने शाखा की काफी प्रशंसा भी की। यह कार्यक्रम मुस्कान अग्रवाल के सौजन्य और शाखा अध्यक्ष निशा सिघल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, मनीषा संघी, उषा चौधरी, रूप अग्रवाल, बिंदिया नरेडी खुशबू कांवटिया आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.