जमशेदपुर : देश दुनिया मे योग का प्रचार-प्रसार और इसके माध्यम से लोगों को निरोग रखनेवाले अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु सह वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगा के इंडिया चैप्टर अध्यक्ष अंशु सरकार को फ़िल्म अभिनेत्री मंदाकिनी ने सम्मानित किया. ज्ञात हो कि मंदाकिनी कल एक्सएलआरआई में आयोजित चतुर्थ झारखंड नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बतौर अतिथि शामिल होने आई थीं.
मंच पर श्री सरकार को सम्मानित करने के उपरांत मंदाकिनी ने अंशु द्वारा योग के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा अंशु के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. श्री सरकार ने भी मौके पर उनका तथा आयोजकों की ओर से मंदाकिनी के हाथों सम्मानित किए जाने पर आयोजक राजू मित्रा, संजय सत्पथी, पुरोबी घोष सहित अन्य का आभार जताया.
Comments are closed.