South Eastern Railway:आदित्यपुर में क्या फिर से ठहराव होगा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-थावे/कटिहार एक्सप्रेस का ?
रेल खबर.
टाटानगर – चक्रधरपुर रेल खंड में टाटा के बाद दूसरा स्टेशन आदित्यपुर है. आदित्यपुर स्टेशन पर टाटा से बिलासपुर नागपुर आसनसोल पुरुलिया और हटिया जाने वाली तमाम पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है. कोरोना के पहले आदित्यपुर स्टेशन पर अप में दो एक्सप्रेस और डाउन में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था. इन ट्रेनों में टाटा-थावे/कटिहार एक्सप्रेस , टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस और दुर्ग- राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस शामिल है. कोरोना के दौरान सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया. हालात सामान्य हो गए लेकिन अभी तक इन ट्रेनों के ठहराव के मामले में कोई निर्णय रेल प्रशासन के द्वारा नहीं लिया गया. हालांकि इन तीनों ट्रेनों में एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आदित्यपुर को जल्द मिलेगी एक ओर MEMU ट्रेन, राउरकेला आना-जाना होगा आसान, देखिए समय -सारिणी
काफी आंदोलन के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ था ठहराव*
इस संबंध में आदित्यपुर के समाजसेवी ओम प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर स्टेशन एक छोटा स्टेशन था. काफी आंदोलन के बाद इस स्टेशन का विकास हुआ और विकास जारी है. उन्होंने बताया कि आंदोलन के ही कारण आदित्यपुर में बिहार की दो दो ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ. कोरोना में इन ट्रेनों का आदित्यपुर स्टेशन में रुकना बंद हो गया, लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं तो रेलवे को यहां पर फिर से इन दो ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करना चाहिए. वहीं आदित्यपुर की महिला नेत्री और आंदोलनकारी शारदा देवी ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से आर्थिक के साथ साथ समय की भी बचत होती थी. खासकर टाटा आने जाने के क्रम में जाम से मुक्ति मिलता था. इन ट्रेनों के ठहराव के लिए हम लोगों ने काफी आंदोलन किया है और इस आंदोलन का नतीजा रहा कि बिहार जाने वाली दोनों ट्रेनों का ठहराव दिया गया. उन्होंने रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे आदित्यपुर की जनता के सब्र की परीक्षा ना ले, इसलिए इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द इन दो ट्रेनों का ठहराव यहां पर शुरू करें.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आदित्यपुर और गोविंदपुर स्टेशन के बाहर बनेगा रेल कोच रेस्टोरेंट, ट्रेन की बोगी में बैठकर 24 घंटे ले सकेंगे मनपसंद नाश्ते और भोजन का आनंद
झारखंड चेतना मंच सौंपा था ज्ञापन*
आदित्यपुर की सामाजिक संस्था झारखंड चेतना मंच ने पिछले दिनों आदित्यपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन ने सौपा था. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि रेलवे इस मामले मे जल्द संज्ञान ले नही तो झारखंड चेतना मंच इस मामले को लेकर चरणबद्ध अंदोलन करेगा. इसके अलावे टाटा से सुबह आरा आने जाने वाली टाटा -आरा एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव और आदित्यपुर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो को जल्द पूरा करने की मांग की गई
इस सबंध मे झारखंड चेतना मंच के संयोजक सुरेश धारी ने बताया कि आदित्यपुर जनता के काफी अंदोलन के बाद आदित्यपुर स्टेशन पर टाटा -छपरा(थावे)/कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत हुई थी. इस ट्रेन से यहां बिहार के रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली था. इस वजह से यहां के लोगो को आर्थिक के साथ साथ समय का भी बचत होती थी. लेकिन कोरोना काल में इन दो ट्रेनों का ठहराव हटा लिया गया. उन्होने कहा कि कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और ट्रेनों का परिचालन सामान्य भी हो गया है. इसलिए रेलवे इस मामले को गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए इस ट्रेन का ठहराव जल्द सुनिश्चित करे.
Comments are closed.