Jamshedpur News :जल्द ही वेबसीरीज में नजर आएंगी भोजपुरी स्टार सह बिग बाॅस फेम आकांक्षा सिंह, आदित्यपुर के ‘द सफायर’ टाउनशिप प्रोजेक्ट के लाॅन्चिंग में पहुंची थीं अक्षरा
जमशेदपुर.
कलाकार माता पिता की पुत्री और भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह
जल्द ही वेबसीरीज में नजर आएंगी.हालांकि उन्होंने उस वेबसीरीज के नाम का खुलासा नहीं किया और न ही ये बताया कि वह हिन्दी में होगी या भोजपुरी में…साथ ही उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘आकांक्षा’ का ऐलान किया जिसे वे खुद बना रही हैं.यह फिल्म नारी प्रधान है जिसका हाल ही में ट्रेलर लाॅन्च हुआ है. जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के सतबहनी में समय होम्स के मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ के लाॅन्चिंग में पहुंची अक्षरा सिंह ने उपरोक्त बातें मीडिया से कही.अक्षरा सिंह ने लोगों के समक्ष इस टाउनशिप प्रोजेक्ट की खूबियां गिनाई और फ्लैट बुक करने की अपील की.उससे पहले उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट को लाॅन्च किया.
बाद में मीडिया से विस्तार के साथ बातचीत करते हुए अक्षरा ने अपने आनेवाले फिल्मी प्रोजेक्टों पर चर्चा की. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर अक्षरा ने कहा कि कई चीजें अपने हाथ में नहीं होती फिर भी अच्छा काम करने की भरपूर कोशिश रहती है.
लाॅन्चिंग कार्यक्रम में कोलकाता से आए कलाकारों ने खूब समां बांधा.वहीं ‘द सफायर’ टाउनशिप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि इसे इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है जहां तीस प्रतिशत भाग पर मकान होंगे और बाकी क्षेत्र में पार्क, योग सेंटर, बाजार वगैरह होंगे.यहां प्रत्येक फ्लैट के किचेन में आरो की व्यवस्था होगी.पीने के पानी के लिए अलग नल होगा जिसमें ट्रीटमेंट किए हुए मिनरल वाटर की सप्लाई होगी.प्रोजेक्ट 2026तक पूरा हो जाएगा. यह प्रोजेक्ट टाटा कांड्रा मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर अंदर सतबहनी में है जहां आस पास जंगल हैं जिस वजह से यहां हरियाली का माहौल है.
Comments are closed.