South Eastern Railway:आदित्यपुर को जल्द मिलेगी एक ओर MEMU ट्रेन, राउरकेला आना-जाना होगा आसान, देखिए समय -सारिणी
रेल खबर.
आदित्यपुर स्टेशन से राउरकेला और उसके आसपास आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. रेलवे ने टाटा-राउरकेला-टाटा के बीच नई MEMU चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का ठहराव आने -जाने के क्रम में आदित्यपुर में दिया गया है. इसके साथ ही आदित्यपुर स्टेशन में एक और ट्रेन की सुविधा मिल गई है. हालांकि इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा इसकी विधिवत जानकारी रेलवे ने अभी तक नही दी है.
इसे भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय
यह होगा समय
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राउरकेला-टाटा मेमू एक्सप्रेस सुबह 4.50 मिनट पर प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का आदित्यपुर स्टेशन पर आगमन 8.35 पर होगा,एक मिनट रूकने के बाद 8.36 मिनट पर यह प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार टाटानगर-राउरकेला मेमू एक्सप्रेस टाटा से शाम के 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और आदित्यपुर में 3.35 पर पहुंचेगी, एक मिनट रूकने के बाद 3.36 पर प्रस्थान कर जाएगी.
इसे भी पढ़े :–SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रेन में आठ कोच होंगे. टाटा -राउरकेला आने -जाने के क्रम मे आदित्यपुर,सिनी,राजखरसांवा,चक्रधरपुर,मनोहरपुर और बिसरा में इसका ठहराव होगा. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
Comments are closed.