Jamshedpur News:सिख दंगा के पीड़ित परिवारों को 39 वर्ष बाद मिलेगा मुआवज़ा
फ़ेडेरेशन के संघर्ष का परिणाम आने लगा सामने:सतनाम सिंह गंभीर*
जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने साकची में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा की 1984 सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों को 39 वर्ष बाद मुआवज़ा मिलने जा रहा है जिसमें राँची के छह पीड़ितों को 11.39 लाख रूपये रामगढ़ के एक पीड़ित को 36 लाख रूपये पलामु के दस पीड़ितो को 18 लाख रूपये बोकारो के 24 पीड़ितों को 1 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि झारखंड सरकार द्वारा दी जायेंगी । 1984 के पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ दिलाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे एवं झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने वाले सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की उनकी जनहितयाचिका पर झारखंड सरकार ने 2016 में एक सदसीय आयोग से मिलकर बाक़ी पीड़ित परिवारों को मिलने वाले मुआवज़े की जानकारी माँगी जायेंगी । और आग्रह किया जायेगा की पहले ही काफ़ी साल लग गये है और विलंब ना कर जल्द से जल्द बाक़ी पीड़ित परिवारों को भी मुआवज़ा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि जल्द पीड़ित परिवारो को राहत मिल सके । सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की पूरे झारखंड से सिख पीड़ित परिवार उनसे जल्द न्याय दिलाने की माँग कर रहे है मैंने सभी को आश्वस्त किया है की उनकी माँगो को मै 1984 सिख दंगा जाँच आयोग श्री डी पी सिंह के समक्ष रख कर जल्द न्याय की माँग रखूँगा । इस दौरान साकची गुरुद्वारा साहिब के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू मानगो गुरुद्वारा साहिब के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर मोहिंदर सिंह भुईं सरबजीत सिंह भुल्लर उपस्थित थे
Comments are closed.