Jamshedpur News:असत्य पर सत्य व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है दशहरा : काले
रावण दहन एवं विसर्जन जुलूस में शामिल हुए काले
जमशेदपुर : बागुनहातु फुटबॉल मैदान में श्री श्री सार्वजनिक रावण दहन समिति द्वारा भव्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुगण सह परिवार इस महा उत्सव में भाग लेने शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्षों की भांति मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल होकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर श्री काले ने कहा विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है तथा हमें ईमानदारी, सहिष्णुता, सेवा और करुणा आदि शाश्वत जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। मेरी कामना है कि यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आए तथा सबके जीवन में साहस, संयम और एक नई ऊर्जा का संचार करें। मेरा आग्रह है कि इस त्यौहार को हम आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाएं ताकि हमारे गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा समृद्ध हो सके।
इससे पूर्व मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शिव मंदिर बर्मामाइंस, दूर्गा पूजा कमेटी, श्री कृष्ण मंदिर रिफ्यूजी कालोनी, दूर्गा पूजा कमेटी, इवनिंग क्लब टिनप्लेट दूर्गा पूजा कमेटी, टेल्को कालोनी आउटर रोड उत्कल समाज, दूर्गा पूजा कमेटी, टेल्को कालोनी सी व डी रोड़ ग्रांउड के पूर्वांचल पूजा कमिटी, टेल्को, ट्रक पार्क के श्री श्री सार्वजनिक दूर्गा पूजा कमेटी, काली पूजा कमेटी हिल टॉप स्कूल एरिया, टेल्को सहित अन्य कमेटियों द्वारा आयोजित विसर्जन जुलूस में भ्रमण कर सभी कमेटियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.