Jamshedpur News:माँ दुर्गे की कृपा से विश्व का कल्याण व आसुरी शक्तियो का नाश होगा- काले
काले ने किया शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा
जमशेदपुर : दूर्गा पूजा का खुमार जमशेदपुर के लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है पंडालों में भारी भीड़ जुटने लगी है। इस पावन अवसर पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर, राधिका नगर घोड़ाबांधा, श्री श्री उत्कल दुर्गा पूजा समिति आउटर रोड टेल्को कालोनी, पूर्वांचल पूजा कमिटी टेल्को कालोनी सी व डी रोड़ ग्रांउड, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी न्यू केबुल टाउन, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति कैलाश नगर बर्मामाइन्स, श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी लेबर ऑफिस रोड न्यू सीतारामडेरा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ब्रिज बिहारी बागान स्लेग रोड, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गंगोत्री फ्लैट स्लेग रोड, नीतिबाग कॉलोनी दूर्गा पूजा कमेटी स्लेग रोड, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी शीतला मंदिर रोड भुइंयाडीह, काली दूर्गा पूजा कमेटी शीतला मंदिर रोड भुइंयाडीह, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी आउटर रोड बागुनहातु के पूजा पंडालों में सम्मिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर, पूजा अर्चना करके माथा टेका एवं प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सभी कमेटियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि दूर्गा पूजा स्त्री शक्ति के पूजन का प्रतीक है. यह उत्सव स्त्रीत्व की गरिमा और गौरव गान का उत्सव है. यह उत्सव हर परिस्थिति में स्त्री मन के मानवीय गुणों को सहेजते हुए विजय पाने का आह्वान है. सुखद है कि आज बहु-बेटियां इन मानवीय भावों को सहेजते हुए आगे बढ़ रही है। जिस प्रकार स्त्रियां एक साथ कई कार्य संपन्न करते हुए घर-परिवार, बाहर-भीतर के बीच का संतुलन बनाए रखती है, वह भीतरी तौर पर सशक्त हुए बिना संभव नहीं है, अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन करना स्त्रियों में विद्यमान शक्ति की आराधना और उनका आभार प्रकट करना ही है. स्त्री शक्ति को प्रतीक के रूप में पूजने वाला त्यौहार विश्व में कहीं और नहीं मनाया जाता. सो हमें हमारी परंपरा पर गर्व करने के साथ उसे पूरी तरह आत्मसात करने की भी आवश्यकता है। काले ने कहा की माँ दुर्गे की कृपा से ही विश्व का कल्याण व आसुरी शक्तियों का नाश होगा।
Comments are closed.