Jamshedpur News:जमशेदपुर पुलिस के अमानवीय रवैये का वीडियो वायरल मामला,जमशेदपुर पुलिस की बडी कार्रवाई, युवक को पीटनेवाले सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
जमशेदपुर.
जुगसलाई थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान युवक मोहम्मद जहीरूद्दीन के साथ ट्रैफिक पुलिस और टाइगर जवान द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने बडी कार्रवाई की है. एस एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर एएसपी ने जांच किया जिसके आधार पर गश्ती पार्टी के पु अ नि विकास कुमार, जुगसलाई थाना, टैंगो के आरक्षी काश्मीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो को युवक के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग और मारपीट करने को लेकर निलंबित कर दिया गया.इस संबंध में मोहम्मद जहीरूद्दीन ने पुलिस से शिकायत की थी
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:जमशेदपुर पुलिस के अमानवीय रवैये का वीडियो हुआ वायरल
क्या था मामला
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के तहत पार्वती घाट के पास का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हेल्मेट पहने बाइक चलाकर आ रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस और टाइगर जवान रोककर बद्तमीजी और मारपीट करते दिखे रहे.वीडियो 17अक्टूबर मंगलवार की बताई जा रही थी.
इस संबंध में बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क ने पता लगाया तो जानकारी मिली कि मोहम्मद जहीरूद्दीन उर्फ जैद नाम का युवक अपनी बाइक लेकर पार्वती घाट की तरफ से बिष्टुपुर की तरफ आ रहा था कि रास्ते में आर्म्स चेकिंग के नाम पर उसे रोका गया था. युवक ने फोन पर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को जानकारी दी कि उसने हेल्मेट पहनकर रखा था और अन्य कागजात भी थे. युवक ने बताया कि आर्म्स नहीं मिलने पर पुलिस ने पहले उसे गाडी स्टार्ट करने को कहा जिसमें फटाफटिया की आवाज आई तब मोडिफाइड साइलेंसर लगे रहने की स्थिति में युवक ने चालान भर देने की बात कही.पुलिस गाडी लेकर जुगसलाई थाने ले जाने लगी और पीछे युवक को भी बिठाया. युवक ने बताया कि जब उसने अपने पिता को यह जानकारी फोन से देनी चाही तब उसे मारा गया. लाठी का भी इस्तेमाल कर पीटा गया.बद्तमीजी की गई. जैद ने बताया कि थाना जाकर चालान भरकर उन्होंने गाडी छुड़ाई. जैद का कहना है कि फटफटिया बजने पर अपनी गलती मानकर वे स्पाॅट पर ही फाइन भरने को तैयार थे और उन्होंने अपनी तरफ से पुलिस से कोई बद्तमीजी नहीं की थी लेकिन पुलिस के इस व्यवहार से उनको चोट पहुंची.उन्होंने एस एस पी कार्यालय जाकर शिकायत की.
एस एस पी किशोर कौशल के निर्देश पर ए एसपी ने जांच की और वीडियो की घटना को सत्य पाया और फिर उपरोक्त कार्रवाई हुई.
Comments are closed.