जमशेदपुर.
जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने घर, बगीचे और आंगन से लाई गई मिट्टी, चावल और अक्षत को कलश में डालकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आलोक कुमार चौबे के संचालन में महाविद्यालय के 50 से भी अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने अपने संदेश में युवा विद्यार्थियों से भारत देश की धरोहर और आजादी के वीर सपूतों को नमन करने की प्रेरणा दी. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आलोक कुमार चौबे ने स्वयंसेवकों को पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना की प्रतिज्ञा दिलाई. उसके बाद पवित्र अमृत कलश को लेकर महाविद्यालय में एक शोभायात्रा निकाली गई तथा इसके महत्व को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. मौके पर IQAC कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुमारी प्रियंका, अनिल पाठक संग सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे.
Comments are closed.