Jamshedpur News:भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा, भाजपाइयों ने मनाया जश्न, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने घाघीडीह जेल के बाहर मिलकर दी बधाई
जमशेदपुर.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सोमवार शाम घाघीडीह जेल से रिहा हुए. वे पिछले छह महीने से जेल में बंद थे. उनके रिहाई के मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने केंद्रीय कारा घाघीडीह के समक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा कि रिहा होने पर अभय सिंह का हार्दिक स्वागत है. कदमा उपद्रव मामले को लेकर राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से अभय सिंह को आनन-फानन में जेल भेजकर महीनों प्रताड़ित करने की साजिश की उसका जवाब माननीय उच्च न्यायालय ने दिया है. यह समय उनके परिवार और भाजपा परिवार के लिए कठिन था, अब जेल से रिहा होने पर सभी कार्यकर्ता खुश हैं. उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अभय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद वे संगठन, सामाजिक, धार्मिक एवं जनसेवा के कार्यों में दोगुनी ऊर्जा के साथ सक्रिय होकर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.
Comments are closed.