Jamshedpur News:लौहनगरी में उड़ीसा के कलाकारों ने EKAMRAM 2023 का किया आगाज

डेजी ईरानी, शक्ति शर्मा और अन्य ने किया उद्घाटन, तीन दिनों तक चलेगी प्रदर्शनी

57

ANNI AMRITA

अन्नी अमृता.

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के होटल रामाडा में उड़ीसा के कलाकारों की पेटिंग्स प्रदर्शनी EKAMRAM 2023(एकाम्रम 2023) का आज शुभारंभ हुआ. मिसेज डेजी ईरानी, पूर्व टाटा स्टील अधिकारी शक्ति शर्मा और अन्य गणमान्य लोगों ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी को 30 आर्टिस्ट के ग्रुप TOGETHER(टुगेदर) होटल रामाडा के साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं जिसका नेतृत्व आर्टिस्ट मानस रंजन जेना कर रहे हैं. इस ग्रुप में 30 कलाकार हैं जिनकी पेटिंग्स बरबस ही आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगी.

क्या है EKAMRAM(एकाम्रम)
————————————-
ऐसी मान्यता है कि वर्तमान भुवनेश्वर प्राचीन एकाम्रम है. माना जाता है कि मां दुर्गा ने यहीं पर महिषासुर राक्षस का वध किया था जिसके बाद इस जगह का नाम एकाम्रम पड़ा. आगे चलकर यह भुवनेश्वर कहा जाने लगा.

मौके पर टाटा स्टील की पूर्व अधिकारी शक्ति शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी से कलाकारों को एक्सपोजर मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के लिए उसकी कला की पहचान ही सबसे बड़ी बात होती है. लोग आकर उत्साह बढ़ाएंगे तो इन कलाकारों को काफी खुशी होगी.

मिसेज डेजी ईरानी ने इस मौके पर कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन आर्टिस्टों का उत्साह बढ़ाने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि सारी पेंटिंग्स अनूठी हैं जो कुछ न कुछ संदेश दे रही हैं. कुछ पेटिंग्स तो एकदम जीवंत हैं.

ये प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी. पेटिंग्स के कद्रदान यहां आकर न सिर्फ पेटिंग्स देखकर कलाकारों का उत्साह बढ़ा सकते हैं बल्कि वे चाहें तो खरीद भी सकते हैं. हालांकि आर्टिस्ट मानस रंजन जेना मानते हैं कि लोगों का आना ही उनके लिए सबसे ज्यादा सम्मानजनक बात है.
प्रदर्शनी में कुल 30 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं जिनमें कई राष्ट्रीय स्तर के मशहूर कलाकार हैं. उसके साथ ही युवा कलाकार भी जमशेदपुर पहुंचे हैं जिन्होंने हाल ही में आर्ट एंड क्राफ्ट की अपनी पढ़ाई पूरी की है.इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के इन आर्टिस्टों ने भाग लिया— मानस रंजन जेना, नरेन्द्र मल्लिक, चंद्रमणि बिश्नोई, आशीष शरण व अन्य..

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More