Jamshedpur News:10 महीनों में छठवीं बार लोगों के खोए मोबाइल जमशेदपुर पुलिस ने बांटे, पत्रकार श्याम झा समेत 285 लोगों को मिले खोए मोबाइल
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
केस–1
———–
तीन महीना पहले कदमा के शेखर की पत्नी का मोबाइल घर से ही चोरी हो गया था जिसके मिलने की कोई उम्मीद न थी. आज जब जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना परिसर में मेगा मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में पुलिस की ओर से पत्नी का खोया मोबाइल उन्हें दिया गया तब उनकी खुशी का ठिकाना न था. एक आम मध्य वर्गीय परिवार के लिए स्मार्ट फोन का खोना कितना तकलीफदेह होता है यह समझा जा सकता है. लेकिन तीन महीने के भीतर मोबाइल को जमशेदपुर पुलिस ने धनबाद से खोज निकाला जिससे शेखर अंचभित भी हैं और हर्षित भी. तीन महीने से नया फोन खरीदना टालते आ रहे शेखर इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि अब उनको अपनी पत्नी के लिए नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शेखर ने जमशेदपुर पुलिस का धन्यवाद दिया.
केस-2
———-
गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहनेवाली आईटीआई छात्रा आरती कुमारी का पांच महीना पहले मोबाइल खो गया था जिसके बाद वह परेशानी में पड़ गई थी. फोन पर ही सारे स्टडी मैटेरियल थे. शिक्षकों के साथ कॉमन वाट्सग्रुप पर संवाद होता है जिससे वे वंचित हो गईं थीं. खोने के बाद वे गोलमुरी थाने पहुंची जहां उन्हें मोबाइल चोरी के लिए जारी खास वाट्सअप नंबर(9006123444) की जानकारी मिली जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई और आज अपना खोया मोबाइल पाकर उनके कदम जमीं पर नहीं हैं. उन्होंने मान लिया था कि अब मोबाइल नहीं मिलेगा. आरती ने एसएसपी कौशल किशोर के प्रति आभार जताया.
केस 3
———–
2020 में प्रभात खबर के वरिष्ठ संवाददाता श्याम झा का मोबाइल साकची थाना क्षेत्र से उस समय खो गया था जब वे दीपावली की मिठाईयां खरीदने गए थे. उसक वक्त उनकी बेटियां भी साथ थीं जो मायूस हो गईं थीं. उनका मोबाइल भी आज मिल गया जिसकी आस ही उन्होंने छोड़ दी थी. मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन का यह छठवां कैंप था जिसकी वे लगातार न्यूज़ कवरेज कर रहे थे लेकिन छठवें कैंप में अपने मोबाइल मिलने की उन्होंने कल्पना नहीं की थी. आज मोबाइल मिलने पर उनकी खुशी देखने लायक थी. उन्होंने खास तौर पर पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार को धन्यवाद दिया.
केस 1, केस 2 और केस 3 उन 285 लोगों में शामिल हैं जिन्हें आज बिष्टुपुर थाना परिसर में आयोजित मेगा मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में अपने खोए हुए मोबाइल मिल गए. हर केस की अपनी अलग कहानी है. पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के इन 285 मोबाइलों में से 49 ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल हैं. यह भी जमशेदपुर पुलिस की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
क्या कहा एसएसपी कौशल किशोर ने
——————————————-
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में एसएसपी कौशल किशोर, सिटी एसपी सह प्रभारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सीसीआर डीसएपी सह प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार, सोनारी थाना प्रभारी विष्णु राऊत, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू कुमार समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि लोगों की समस्याएं दूर करना पुलिस का कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि पिछले दस महीनों में अब तक 1434 लोगों को उनके खोए मोबाइल लौटाए जा चुके हैं. ये अभियान जारी रहेगा.उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल खोने पर इस वाट्स अप नंबर पर शिकायत करें—9006123444…..
10 महीना पहले शुरू हुआ था खोए मोबाइल वितरण का अभियान
—————————————
10 महीना पहले तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार की पहल पर खोए मोबाइल को लेकर इस अभियान की शुरूआत की गई थी. ये देखा गया था कि लोग अपने खोए मोबाइल को लेकर थानों के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं निकलता. दूसरी ओर पुलिस के तकनीकी सेल में अच्छी टीम है जिनकी बदौलत चोरी या खोए मोबाइल को डिटेक्ट किया जा सकता है, जरूरत है उस पर गंभीरता से कार्य करने की. अगर चोरी के हजारों मोबाइल फोन के दामों को जोड़ दिया जाए तो यह कीमत करोड़ों तक पहुंच जाती है. वर्तमान एसएसपी कौशल किशोर ने जब कार्यभार संभाला तब उन्होंने इस पहल को जारी रखा और आज परिणाम सामने है.
Comments are closed.