जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में आज गांधी जयंती के अवसर पर इतिहास विभाग ने ‘गांधीवादी दर्शन और समकालीन दुनिया में इसकी प्रासंगिकता’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार अंग्रेजी श्रेणी में आयुष कुमार और आयुष्मान शर्मा को और हिंदी श्रेणी में दीपा रानी बागती को दिया गया। इस अवसर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो रियाज ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद शाहनवाज ने किया। इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ कौसर तस्नीम और डॉ इंद्रसेन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक फिलासफी विभाग के डॉ. मुजाहिदुल हक थे। मौके पर इतिहास विभाग के डॉ एस एन सिंह भी मौजूद थे।
Comments are closed.