जमशेदपुर : शहर में बच्चों व युवाओं को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लागातार काम कर रह है। मंच द्वारा अब शहर के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों व युवाओं को डांस का प्रशिक्षण देने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा रहा है। मंगलवार को मंच के टीम को कुचाई प्रखण्ड के चुरूबेड़ा गॉव में हॉकी प्रतियोगिता में उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। इस अवसर पर मंच के संरक्षक व अधिवक्ता सूरज पूर्ति व मंच के अध्यक्ष सुपर बबलू व उनके पूरे टीम के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कला संगम कला मंच ने सभी खिलाडियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इच्छुक खिलाडियों को भी डांस की कौशल सिखाने के लिए बात कहीं।
इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। दूसरी ओर मंच की टीम ने प्रखण्ड के ही डोड्रोडा गॉव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए दरी दान किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सुपर बबलू ने कहा कि मंच यहाँ के इच्छुक बच्चों को निशुल्क रूप से डांस व संगीत सिखाइयेगी। उन्होंने कहा कि मंच विशेष रूप से गरीब व ट्राईबल बच्चों को निशुल्क नृत्य सिखाने का काम करेगी। इस अवसर पर मंच के रवि लमाय, शिव शक्ति नाथ, जैमा पूर्ति, श्रीराम हेम्ब्रम, गणेश हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.