Indian Railways IRCTC:बिहार मे वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 18 रेलगाड़ियों की नयी समय सारिणी पूर्व मध्य रेलवे ने जारी की,देखे लिस्ट

1,166

रेल खबर। पूर्व मध्य रेल की ओर से पहली अक्टूबर से नई समय सारणी की घोषणा कर दी गई है। इस कारण बिहार और झारखंड के विभिन्न स्टेशनो से खुलने वाली ट्रेनो के समय आशिक परिवर्तन किया गया है।इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

*इन ट्रेनो का समय बदला*

रेलवे के द्धारा अधिसूचना के अनुसार गाङी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.5 बजे के बजाय 1.25 बजे ही खुल जाएगी। पटना में इस ट्रेन का आगमन 9.50 बजे होगा और ट्रेन 10 बजे प्रस्थान कर जाएगी। गाङी संख्या 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे ही खुल जाएगी। गाङी संख्या 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस किउल में शाम 4 बजे ही पहुंच जाएगी और 4.5 बजे खुल जाएगी। गाङी संख्या 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा शाम 5 बजे के बजाय 4.20 बजे ही खुला करेगी। 03268 पटना- किउल पैसेंजर अब 9.25 बजे के बजाय 9.5 बजे खुल जाएगी। 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर दिन में 11.30 बजे के बजाय 11.20 बजे पटना पहुंचेगी। 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर दिन 11.45 बजे की जगह 11.40 बजे पटना पहुंचेगी।

रेलवे के अपडेट के अनुसार, 03354 गया-पटना पैसेंजर पटना में रात 9.40 बजे की जगह 9.35 में पहुंचेगी। 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन आरा में दिन के 11.20 बजे के बजाय 10.35 बजे आएगी। 03620 सासाराम- आरा पैसेंजर ट्रेन अब दोपहर 1.10 बजे की जगह 12.55 बजे ही आरा आ जाएगी। इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेन के टाइम में आंशिक बदलाव हुए हैं। इन ट्रेनों का समय बदला
ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस सुबह 4.50 के बजाय 5.25 में खुलेगी। ये ट्रेन पटना में 5.10 बजे पहुंचती थी और 5.15 बजे खुलती थी। हालांकि, अब पटना में ये 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस 4.25 की जगह 4.20 बजे खुला करेगी। पटना में पहले ये ट्रेन 4.45 बजे आती थी और 4.50 बजे खुलती थी। अब ये ट्रेन 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.45 बजे ही खुल जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस अब पटना से शाम 5.00 बजे खुलेगी। साथ ही ट्रेन नंबर 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस शाम 4.55 में किउल पहुंचेगी और 5 बजे खुल जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह मे चलेगी6 दिन

पटना-हावडा वंदे भारत एक्‍सप्रेस को अब हफ्ते में बुधवार छोड़कर सभी दिन चलाया जाएगा। पटना-रांची वंदे भारत एक्‍सप्रेस मंगलवार छोड़कर सभी दिन चलेगी।

यह ट्रेने चलेगी रोज

बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी, फतुहा-हिलसा मेमू पैसेंजर स्पेशल अब हर रोज चलेगी। रांची-न्यू गिरिडीह एक्‍सप्रेस भी अब हर रोज चलाई जाएगी।धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस, दानापुर-जयनगर एक्‍सप्रेस और राजेन्द्र नगर-सहरसा एक्‍सप्रेस को भी रेलवे ने पूरे सप्ताह चलाने का फैसला किया है।

भागलपुर होकर चलेगी अगरतल्ला राजधानी एक्सप्रेस 

आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More