जमशेदपुर.
प्रभात खबर ने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को ‘कोल्हान गौरव’ अवार्ड से नवाजा है.शनिवार की देर शाम एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित रंगारंग समारोह में सुधीर कुमार पप्पू समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर करनेवाले 28लोगों को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युत वरण महतो के हाथों कोल्हान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने प्रभात खबर का आभार जताया. बता दें कि सामाजिक सरोकारों के लिए सालों से सक्रिय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहारियों के सम्मान के लिए मनसा प्रमुख राज ठाकरे से भी लोहा लिया और उन पर केस कर दिया था.सालों तक लडते रहे,एक बार तो राज ठाकरे को जमशेदपुर कोर्ट पेश होने का भी कोर्ट ने आदेश दे दिया था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर नेताओं ने उनको बचाने की कोशिश की.फिर भी सुधीर कुमार पप्पू ने हार नहीं मानी और अंतत: राज ठाकरे को माफी मांगनी पड़ी.
एक प्रेस रिलीज जारी कर सुधीर कुमार पप्पू ने अपने मनोभावों को कुछ इस तरह व्यक्त किया—
सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता के तौर पर लोगों की सेवा करने के कारण जमशेदपुर से प्रकाशित लोकप्रिय दैनिक अखबार प्रभात खबर की ओर से मुझे कोल्हान सम्मान से सम्मानित किया गया, इसके लिए प्रभात खबर परिवार के प्रति और जमशेदपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. प्रभात खबर 28 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर कोल्हान में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया. हमें भी कोल्हान सम्मान से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ, इसके लिए प्रभात खबर परिवार का आभारी रहूंगा. हमें गर्व है कि हम समाज के लिए कुछ कर पा रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर और एक अधिवक्ता के तौर पर जो भी लोग हमसे मदद की आशा करते हैं उन्हें हर संभव मदद देने के लिए मैं तत्पर रहता हूं. हम उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जो मुझे कोल्हान गौरव से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. जमशेदपुर प्रभात खबर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्रा अखबार के सभी साथी और शुभकामनाएं देने वालों का मैं आभारी रहूंगा.
Comments are closed.