जमशेदपुर।
संबलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूटपाट हुई है. यह घटना डालटनगंज और लातेहार स्टेशन के बीच हुई है. अपराधियों ने लाखों की लूटपाट की, यात्रियों से मारपीट कर जख्मी भी कर दिया.यह घटना ट्रेन के एस -9 मे हुई है.वही ट्रेन के डालटनगंज स्टेशन पहुचने के बाद यात्रियो ने जमकर हंगामा किया। इस कारण ट्रेन डालटनगंज मे करीब दो घंटे खङी रही । बताया जाता है इस दौरान घायल यात्रियो का प्राथमिक इलाज के बाद ट्रेन को रवाना किया गया है ।घटना शनिवार रात 12 से 01 बजे के बीच की है। शनिवार रात 11:00 बजे लातेहार स्टेशन से 7-8 की संख्या में डकैत ट्रेन में सवार हुए थे। लातेहार और डाल्टनगंज के बीच जब ट्रेन रफ्तार में थी इसी दौरान यात्रियों लूटपाट की गई। हथियारबंद डकैतों ने ट्रेन के S9 बोगी में लूटपाट करने के साथ महिलाओं से दुर्व्यवहार भी किया।
वारदात के बाद ट्रेन जब देर रात डाल्टनगंज स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान 2 घंटे तक ट्रेन रुकी रही। लूटपाट के दौरान कई यात्री घायल भी हुए हैं। घायल यात्रियों का डाल्टनगंज स्टेशन पर इलाज किया गया जिसके बाद ट्रेन में सिक्योरिटी बढ़ाते हुए रवाना किया गया।
Comments are closed.