रेलखबर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने सोशल साइट के माध्यम से रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस परिचालन को लेकर प्रचार प्रसार करना भी शुरू कर दिया है. यही नही दक्षिण पूर्व रेलवे ने सोशल साइट्स के माध्यम से टाटा और पुरूलिया को जल्द मिलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की जानकारी दी है.
*रांची रेलमंडल ने तैयारी शुरू की*
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रांची रेलमंडल में तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार रांची रेलमंडल में यह पहला वंदे भारत ट्रेन होगा, जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी रांची रेलमंडल को दी जाएगी. यह ट्रेन रांची से हावड़ा और हावड़ा रांची के बीच चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News :वंदेभारत एक्सप्रेस अगले सप्ताह टाटा से
*प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी*
इस ट्रेन का उद्घघाटन समारोह भी रांची स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन को ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
*टाटानगर- पुरूलिया में होगा ठहराव*
आठ कोच वाली रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर के रास्ते होगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन पुरूलिया -टाटानगर -घाटशिला -खड़गपुर के रास्ते होगा.
*संभावित समय*
यह ट्रेन रांची से सुबह 5:20 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी.हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे रांची पहुंचेगी. परिचालन और समय सारणी को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इसे भी पढ़े :-inIndian Railways IRCTC:भागलपुर में ठहराव होगा अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस,जानिए कब से मिलेगी सुविधा और क्या होगा समय
*वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटा से रविवार से*
टाटा -हावङा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन रविवार से हो जाएगा।उक्त जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दी। उन्होने बताया कि उन्हे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने खुद टेलीफोन से बातचीत के दौरान दी। हालांकि रेलमंत्रालय ने इस तरह की कोई अधिकारिक सूचना अभी तक नही दी है।
इसे भी पढ़े :-Indain Railway Irctc :जलियांवाला बाग और जम्मू तवी की गति बढ़ाने और ठहराव कम करने के लिए रेलवे से करेंगे बात: सेठी
*सांसद को रेलमंत्री ने खूद फोन कर दी जानकारी*
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने उन्हे टेलीफोनिक बातचीत में कहा है कि इस सप्ताह को शुक्रवार तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटा से वंदेभारत एक्सप्रेस परिचालन की स्वंय घोषणा करेगे।इस घोषणा के साथ ही रविवार से टाटानगर- हावङा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा। सांसद श्री महतो ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उनके साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
Comments are closed.