Jamshedpur News:सिंहभूम चैम्बर चुनाव में टीम मूनका-केडिया का खुला चुनावी कार्यालय

85

 

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में बाते कम और काम ज्यादा के नारे के साथ चैम्बर में युवा और महिलाओं के सशक्त पक्षधरता के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका केडिया के आज चुनावी कार्यालय खोला गया।

बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में खोले गए कार्यालय का उद्घाटन सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांटिया, उद्योगपति दिलीप गोयल सहित सामाजिक हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों ने टीम मूनका- केडिया को शुभकामनाएं व्यक्त की और विजय का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की व्यपारियों ने पिछले दो वर्षों में टीम मूनका केडिया के द्वारा किए गए कार्य को नजदीकी से देखा है। टीम द्वारा किए गए कार्यो के सहरहरना पूरे व्यवसिक जगत में हो रही है । इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को मिला नया लुक राष्ट्रीय पलक पर अपनी छाप छोड़ रहा है। व्यापारियों से सुभकामनाएँ से आह्लादित अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा की चुनाव में व्यापारियों के मिल रहे समर्थन से टीम मूनका केडिया अभिभूत है हमने चैम्बर हित में सकारात्मक कार्य किए है, हम किसी व्यक्तिगत एजेंडे के साथ चुनावी समर में नही है व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है। हमने पूर्व में जो काम किये है उन कड़ी को आगे बढ़ा कर चैम्बर के इतिहास में विकास की एक लंबी लखिर खिंचने का काम करेंगे। उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमे सेवा का मौका दे ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के विनिजिक मानचित्र मर प्रमुखता से दर्ज हो सके।

उदघाटन समारोह में अशोक चौधरी, बाल मुकुंद गोयल, श्रवण देबुका, ओमप्रकाश रिंगसिया, नरेश मोदी, अशोक गोयल, दीपक पारीक, राजीव अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुनील रिंगसिया, राजेश रिंगसिया, महावीर मोदी, प्रवीण अग्रवाल, जयेश अमीन, महेश गोयल, जुगल किशोर, सुरेश कांटिया, सुरेश देबुका, मनोज केडिया, दिलीप केडिया, सुशील अग्रवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

*टीम मूनका-केडिया ने परसुडीह बाजार समिति एवं जुगसलाई में चलाया जनसम्पर्क अभियान,व्यापारियों का मिला जनसमर्थन*

टीम मूनका केडिया ने जुगसलाई के व्यापारियों ने मिल चुनाव प्रचार का शंखनाद कर आपने पक्ष में जुगसलाई के विभिन्न छेत्र वीर कुँवर सिंह चौक, गोशाला रोड, चौक बाजार, राणी सती मंदिर रोड, एम ई स्कूल रोड एवं परसुडीह बाजार समिति में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने द्वारा चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की। टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आव्हान किया।

अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया), सहित कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकाश गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा समेत मंटू अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, राहुल चौधरी, लक्ष्य ख़िरवाल, अनूप शर्मा, पारश रिंगसिया, मनीष अग्रवाल सहित कई व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More