सरायकेला-कांड्रा मे वापसी विवाद मे एक व्यक्ति की हत्या

316

सरायकेला।
काण्ड्रा थाना अंतर्गत डुमरा गांव निवासी पाकु मंडल उर्फ़ सहदेव मंडल की सोमवार को रात के करीब 7 बजे निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई । तीर और धारदार हथियार से की गई हत्या के पार्श्व में श्रवण मंडल हत्याकांड के बाद एकबार फिर डुमरा गांव के सांई कंसट्रक्शन का नाम उभरने लगा है.।
इस सदर्भ मे बताया जाता है कि सांई कंसट्रक्शन के द्वारा सोमवार को डुमरा गांव में पिकनिक का आयोजन किया गया था। पिकनिक के दौरान ही पाकु मंडल और डुमरा गांव निवासी लखीन्दर मंडल के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो गया। पिकनिक में शराब के दौर के साथ ही आपसी तनाव भी परवान चढ़ने लगा था। पिकनिक खत्म होने के बाद पाकु मंडल लखिन्दर मंडल के घर आया था। जहां पाकु की हत्या कर दी गई.।
इस सदर्भ मे सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि पुलिस के सुचना मिली है कि सोमवार की रात वापसी विवाद मे सहदेव मंडल नामक एक व्यक्ति की हत्या दी गई है। इस मामले मे डुमरा के लखीन्द्र मंडल, प्रकाश मंडल, मंगल सोरो मंडल और मिताली मंडला का नाम सामने आया है। इस मामले को लेकर मिताली मडल और मंगल सोरो मंडल के हिरासत मे लेकर पुछताछ की जा रही है। जबकि लखीद्न मंडल और प्रकाश मंडल की गिऱफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More