साकची से जिला प्रशासन ने हटाया अवैध होर्डिंग्स
संवाददाता
जमशेदपुरः सोमवार को जिला प्रशासन ने एसडीओ सूरज कुमार के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर से पास बने अवैध होर्डिंग्स को हटाए जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया. जिसमें जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के अलावा भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. इस दौरान जिला प्रशासन ने जेसीबी के सहयोग से अवैध होर्डिंगों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही होर्डिंग्स के मालिकों को चेतावनी भी जारी करते हुए भविष्य में बगैर वैद्ध अनुमति के किसी भी प्रकार के होर्डिंग्स नहीं लगाने की चेतावनी भी दी.
Comments are closed.