जमशेदपुर : दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सह कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार सरदार त्रिलोचन सिंह की माता सरबजीत कौर (85 वर्ष) का मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे टीएमएच के सीसीयू वार्ड में निधन हो गया। हार्ड अटैक आने के कारण रविवार को रात आठ बजे टीएमएच में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह 10:00 बजे उनके निवास स्थान कीताडीह निकट जदु बिल्डिंग से शव यात्रा निकलेगी, जो कीताडीह गुरुद्वारा साहिब में अरदास होने के बाद पार्वती घाट में दाह संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है। दो पुत्र और दो बेटियां हैं। बड़े भाई गुरमीत सिंह, राजेंद्र कौर और कुलदीप कौर है।
Comments are closed.