2019 तक हर घर में शौचालय होगा।– ऱघुवर दास
जमशेदपुरः।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में जन सहभागिता की आवष्यकता है। कोई भी काम करने में लगन की आवष्यकता पड़ती है। अगर झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है तो सभी लोगों को कार्य करना होगा और अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। हमे जमशेदपुर को राज्य के माॅडल के रूप में विकसित करना है। वे आज स्वच्छ एवं हरित शहर के एस एन टी आई प्रेक्षागृह में निर्माण व जनसहभागिता विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक हर घर में शौचालय होगा। उन्होने कहा कि सरकार को 2016 में 3 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है जिसमे 2 लाख शौचालय बन चुके है। उन्होने कहा कि शहर का स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने के लिए सबका सहयोग मांगा । उन्होने कहा कि अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर हम अपने समाज को एक स्वच्छ वातावरण देने में सफल होते हैं तो वह राज्य की ओर से बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि विकास में समाज की भागीदारी होनी चाहिये तभी हम राज्य के विकास की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
श्री दास ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक राज्य को विकास की राहों पर ले जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि गांव की चैपालों से विकास की गंगा बहनी चाहिये और हर विकास की योजना में ग्रामीणों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो, इसके प्रयास करने चाहिये। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिये परेषानी न उठानी पड़े इसके लिये विषेष कार्ययोजना बनाने की जरूरत है और यहां के पहाड़ी क्षेत्र को देखते हुए लोगों को जल संचय की आवश्यकता है। हम राज्य में योजना बनाओ अभियान को जैसे आगे बढ़ा रहे हैं उसी प्रकार राज्य के शहरों को सुदृढ़ करेंगें। राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वचछता जैसे महत्वपूर्ण विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले 20 वर्षों में कुशल लोगों की आवष्यकता राज्य और देष को होगी। लोगों को अपना कौषल विकास करना होगा ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें और रोजगार के लिये पलायन न करना पड़े। जमषेदपुर को समग्र विकास हेतु एक नई परिकल्पना की जरूरत है।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सी॰पी॰सिंह,सांसद विद्युत वरण महतो,राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू,विधायक मेनका सरदार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.