Indian Railways IRCTC:आरा के सांसद का प्रयास रंग लाया , टाटा-दानापुर नहीं अब टाटा -आरा होगा सुपर एक्सप्रेस ,जानिए टाइमिंग क्या होगा
रेल खबर.
टाटा से आरा और उसके आसपास जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. अब टाटा -दानापुर एक्सप्रेस आरा तक जाएगी. रेल मंत्रालय ने टाटा-दानापुर-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन आरा से करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के समय-सारिणी को भी जारी कर दिया है.हालांकि आरा से परिचालन कब से शुरू होगा इसको लेकर कोई जानकारी नही दी गई है.
*आरा के सांसद ने ट्विट कर दी जानकारी*
इस बात की जानकारी आरा के सांसद सह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने अपने ट्वीटर के माध्यम से दी। उन्होंने अपने सोशल साइट पर लिखा है कि *हमारे संसदीय क्षेत्र के आरा जंक्शन से नई ट्रेनों के परिचालन और विस्तार हेतु माननीय रेल मंत्री ने हमारे निवेदन को मानते हुये निर्देश दिया है कि दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस अब आरा से खुलेगी. इससे हमारे क्षेत्र का कल्याण तो होगा ही, बक्सर, कैमूर, सासाराम, छपरा के लोगों को भी इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दानापुर नहीं जाना होगा, वे इस ट्रेन को आरा से ही पकड़ सकेंगे. मैं इसके लिए @AshwiniVaishnaw जी को धन्यवाद देता हूँ.अर्थात दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस ( /) अब आरा-टाटानगर एक्सप्रेस हो जायेगी.*
*यह होगा समय*
रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8.15 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 7.30 मिनट पर दानापुर पहुंचेंगी. दस मिनट रूकने के बाद रात के 7.40 बजे दानापुर से प्रस्थान कर रात 8.35 मिनट पर आरा पहुंचेगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5.00 बजे रवाना होकर दानापुर सुबह 5.40 पर पहुंचेगी . पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5.50 मिनट पर प्रस्थान कर शाम 5.15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. दानापुर-आरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव आरा में होगा.
Comments are closed.