Jamshedpur News:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुझे काम नहीं करने दे रहे—सूर्य मंदिर कैंपस में विधायक निधि से कार्य में रोड़ा अटकाने पर भडके सरयू राय
पंद्रह दिन बाद किताब रिलीज करेंगे--सिदगोडा चिल्ड्रेन पार्क की आत्मकथा
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज प्रेसवार्ता कर बिना नाम लिए रघुवर दास पर आरोप लगाया कि वे उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं.इस वजह से सरयू राय अब पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर अभियान चलाएंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को सबूत के साथ बताएंगे कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उनको काम नहीं करने दे रहे हैं.सरयू राय ने कहा कि वे सूर्य मंदिर कैंपस में विधायक फंड से विकास कार्य कर रहे हैं तो उसमें रोडा अटकाया जा रहा है.अफवाह उडाया जा रहा है कि सूर्य मंदिर में कुछ करवा रहा हूं जबकि सचाई ये है कि वह सूर्य मंदिर कैंपस में काम करवा रहे हैं.सरयू ने कहा कि सूर्य मंदिर की बाउंड्री के बाहर शंख मैदान में शंख की आकृति जमीन पर है जिस पर लोग बैठते हैं, रौंदते हैं.सनातन धर्म में शंख का जो स्थान है उसकी देखते ही शंख को चबूतरे के ऊपर रखने का प्रयास हो रहा है तो पूर्व विधायक के लोग इसे धार्मिक आस्था पर चोट बता रहे हैं.सरयू ने कहा कि उनके खिलाफ मशाल जुलूस निकाला जा रहा है मगर वे भी चुप नहीं रहेंगे.4 सितंबर को रघुवर दास के लोग उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे जिसको लेकर उन्होंने डीसी से कहा है कि वे ड्रोन से रिकार्ड करें.15दिनों बाद वे दुगुने से ज्यादा लोगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय आ एंगे.
सरयू ने कहा कि वे बच्चों के लिए स्विमिंग पुल बनवा रहे हैं, बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं, वे सूर्य मंदिर कैंपस में कई तरह के विकास कार्य करवा रहे हैं जिसमें रोका अटकाने का कार्य किया जा रहा है.वे विधायक फंड से कार्य करके जनता को सौंप रहे.मगर पूर्व में यहां चंद लोगों अपना आधिपत्य जमाया ,पांच रुपया टिकट लगाया..उन पैसों का हिसाब कौन देगा? अब 2020से यह जेएनसी को सौंपा गया.नियम भी यही है.यही उनकी दुखती रग है.
सरयू ने स्विमिंग पुल को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि जानबूझकर अफवाह उठाया जा रहा है कि सूर्य मंदिर में कुछ किया जा रहा है जबकि कैंपस में काम हो रहा है.जहां तक छठ के दोनों तालाब की बात है तो छठ के अलावे सालों भर किस तरह यहां जानवर घूमते हैं उसके सारे सबूत हैं.
सरयू ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में सिदगोडा सूर्य मंदिर मामले को लेकर वे पंपलेट के माध्यम से पूर्व विधायक और उनके लोगों की पोल खोलेंगे.एक किताब 15दिनों बाद रिलीज होगी–सिदगोडा चिल्ड्रेन पार्क की आत्म कथा…
Comments are closed.