Jamshedpur News:टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की प्रवेश परीक्षा एजेंसी से कराने का विरोध
टिस्को एक्स अप्रेंटिस एसोसिएशन ने यूनियन अध्यक्ष के माध्यम से एमडी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर।
टिस्को एक्स अप्रेंटिस एसोसिएशन ने एजेंसी के माध्यम से ट्रेेड अप्रेंटिस की परीक्षा का विरोध किया है.इस संबंध में एसोसिएशन की तरफ से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष के माध्यम से एमडी को ज्ञापन सौंपा गया है.
एसोसिएशन की तरफ से सौंपे ग ए पत्र में लिखा गया है कि देश में सबसे पहले ट्रेड अप्रेंटिस की अवधारणा सबसे पहले टाटा स्टील(तत्कालीन टिस्को) में शुरु हुई.अप्रेंटिस एक्ट 1961 लागू होने से काफी पहले टाटा स्टील में सी क्लास अप्रेंटिस और आरटिजन ट्रेनिंग की बहाली होती थी.उस एक्ट को बनाने में टाटा स्टील का महत्वपूर्ण योगदान है.कंपनी के ट्रेड अप्रेंटिस को कंपनी के पूर्व एमडी रुसी मोदी बैकबोन कहते थे.वहीं दिवंगत डाॅ जे जे ईरानी ट्रेड अप्रेंटिस को हार्ट कहते थे.एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जो कंपनी ट्रेनिंग के मामले में आगे रही वही आज इससे मुंह मोड रही है.पत्र सौंपने में भगवान सिंह, आरकेपी सिंह, एचडी ठाकुर, एसके पांडेय, अनिल कुमार सिन्हा , महेंद्र सिंह और अन्य शामिल थे
Comments are closed.