Jamshedpur News:रंगरेटा महासभा की पहल स्वागत योग्य-रघुवर दास* बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा टाटानगर,पंजाब को रवाना हुए 400 श्रद्वालु
जमशेदपुर:”दरबार साहिब अमृतसर को जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हैं.आज बड़ी संख्या में बाबा जीवन सिंह जी की जयंती को चेतना मार्च के रूप में मनाने के लिए जमशेदपुर से अमृतसर को रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है.
मैं सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करता हूं कि वे दरबार साहिब में अपने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ-साथ झारखंड राज्य में भी खुशहाली की अरदास करें”.
उक्त बातें रंगरेटा महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जा रहे धार्मिक यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को टाटानगर स्टेशन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं.श्री दास ने इस धार्मिक यात्रा के सफल आयोजन के लिए रंगरेटा महासभा की प्रशंसा करते हुए कहीं.उन्होने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि महासभा की टीम प्रत्येक वर्ष ऐसे ही विशाल धार्मिक यात्रा का आयोजन करती रहे.
बताते चलें कि पंजाब में शहीद बाबा जीवन सिंह जी की जयंती मनाने के लिए रंगरेटा महासभा के बैनर तले जालियांवाला बाग एक्सप्रेस से आज 400 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ.वहीं कल महासभा द्वारा 5 बुजुर्ग महिलाओं को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से भी नि:शुल्क तीर्थयात्रा पर अमृतसर भेजा गया था.
उपरोक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने बताया कि आज जालियांवाला बाग से एक विशाल धार्मिक यात्रा चेतना मार्च में शामिल होने के लिए पंजाब जा रही है.वे बोले टाटानगर से अमृतसर तक जगह-जगह विभिन्न गुरूद्वारे और धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था कर दी गई है.उन्होने बताया कि बाबा जीवन सिंह जी को समर्पित यह धार्मिक यात्रा 1 सितंबर को दरबार साहिब अमृतसर पहुंचेगी जहां बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट द्वारा संगत का स्वागत किया जाएगा.वे बोले इसकी तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी.उन्होने बताया कि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जनम दिहाड़े पर 3 सितंबर 2023 को दरबार साहिब अमृतसर से विशाल नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह 8.00 बजे होगी.यह शोभायात्रा दरबार साहिब से निकलकर चमकौर साहिब,सरहंद साहिब सहित कई ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब से होती हुई 5 सितंबर को आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी.लौहनगरी से निकलकर इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के दौरान लगभग 400 तीर्थयात्री पंजाब के विभिन्न ऐतिहासिक गुरूद्वारों के दर्शन के साथ ही अन्य धार्मिक समागम में भी शामिल होंगे.
मौके पर रंगरेटा महासभा के गुरदयाल सिंह मानेवाल,जसबीर सिंह पदरी, झारखंड गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह,टिनप्लेट गुरुद्वारा के तारा सिंह, करतार सिंह,दलजीत सिंह,गुरदयाल सिंह,महिंदर सिंह,कुंदन सिंह,सतबीर सिंह,मिटा सिंह,बलविंदर सिंह बिंदु,सविंदर सिंह,जोगिंदर सिंह जोगी,कुलवंत सिंह,साहिब सिंह,सुखदेव सिंह,बलबीर सिंह बीरा,राजू सिंह काले,सोनी सिंह,चरणजीत कौर,रिंकी कौर,मनजीत कौर,सुरेंद्र कौर,इंद्रजीत कौर,किरणदीप कौर सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.
Comments are closed.