गम्हरिया
—–
केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में समारोह का आयोजन कर दसवीं के छात्र-छात्राओं को ससम्मान विदाई दी गई। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शरत् चन्द्र, उप निदेशक शांता वैद्यनाथन, प्राचार्य रश्मि सिन्हा व लक्ष्मी चन्द्र नायर द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर निदेशक से सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन के हर पथ पर सफल होने की प्रेरणा दिया। इस मौके पर कक्षा नवमी के बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत व लघु नाट्यों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अन्त में दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें मिस केपीएस का खिताब मनीषा शाॅ तथा मिस्टर केपीएस का खिताब विवेक को दिया गया। आॅल राउन्डर का पुरस्कार तुषार को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बिन्दू सिंह व सुनीता सिन्हा ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ व बच्चे उपस्थित थे।
Comments are closed.