Jamshedpur News:सीआईआई यंग इंडियंस का मोटिवेशनल टॉक 2 सितंबर को टाटा ऑ़टोरियम में
यह टॉक एक्सएलआरआई, जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन और टीआरएफ के सहयोग से हो रहा है
जमशेदपुर
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) यंग इंडियंस ने देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई जमशेदपुर और जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) के सहयोग से 2 सितंबर को टाटा ऑडिटोरियम एक्सएलआरआई में मोटिवेशनल टॉक का आयोजन करने जा रहा है. शाम साढ़े छह बजे से होने वाला यह टॉक टीआरएफ द्वारा समर्थित है. यह टॉक देश के जाने माने मोटिवेशनल कोच ब्रिगेडियर सुशील भसीन देंगे. सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के चेयर प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि ब्रिगेडियर भसीन एक अवार्ड विनिंग मिलिट्री लीडर, टीम बिल्डर एक्स्पर्ट्स और टाइम कॉन्शसनेस कोच हैं. उनके पास सेना में 34 वर्षों का समृद्ध और विविध अनुभव है. साथ ही 18 वर्षों तक व्यवसाय जगत में काम किया है. वह ग्लोबल कीनोट स्पीकर, टेडेक्स स्पीकर और जोश टॉक्स स्पीकर रहे हैं. ब्रिगेडियर सुशील भसीन सीएनबीसी द्वारा प्रकाशित और ब्रायन ट्रेसी द्वारा समर्थित मिलियन डॉलर सेकेंड सहित कई स्वयं सहायता पुस्तकों के लेखक हैं. वह छह से अधिक देशों में अपना मोटिवेशनल टॉक दे चुके हैं. भविष्य के लिए नेतृत्व, समय प्रबंधन और लचीलापन संस्था के संस्थापक के साथ ही पीएसएआई मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष और एपीएसएस के सक्रिय सदस्य हैं.
Comments are closed.