Jamshedpur News:नाम्या स्माइल फाउंडेशन की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी कराएगी भव्यांश का हार्ट ऑपरेशन
जमशेदपुर। परसुडीह अंतर्गत सोपोडेरा शांतिनगर निवासी श्वेता कुमारी के ढाई वर्षीय पुत्र भव्यांश कुमार सिंह के दिल में छेद है। अकेली मां किसी तरह परिवार के खर्चे उठा रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण वे लोग इतनी बड़ी ऑपरेशन को नहीं करवा पा रहे थे। अपने पुत्र की इतनी बड़ी परेशानी को देखते हुए उन्होंने पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा को इस बात की जानकारी दी। सुदीप्तो डे राणा ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले की जानकारी दी। कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप और आग्रह पर रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने मदद का बीड़ा उठाया है। कुणाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ शनिवार शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात भी किया और परिजनों से तमाम जानकारियां एकत्र करके मदद का भरोसा दिलाया। कुणाल ने आश्वस्त किया था कि रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी बच्ची के ऑपरेशन सहित उपचार, दवा एवं अस्पताल जाने-आने का पूर्ण वहन करेगी। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या और अन्य माध्ययों से जरूरतमंदों को लगातार यथासंभव मदद किया जाएगा लेकिन जरूरतमंदों तक सरकारी सुविधा पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन को बेहतर मोनिटरिंग करने की जरुरत है ताकि प्रत्येक गरीब जरूरतमंद के पास राशन और आयुष्मान कार्ड रहे। इस दौरान विशेष रूप से सविता सरकार, अमिश मेहता, निर्मल कुमार, सुदीप्तो डे राणा सहित अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.