Indian Railways IRCTC:टाटा- वाराणसी वाया रांची चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन करा रहा सर्वे
जमशेदपुर. टाटानगर और रांची से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो सकता है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे सर्वे भी करा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के डीआरएम ने इससे संबंधित एक अखबार की खबर पर मोहर लगाते हुए सोशल साइट पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि जमशेदपुर और रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का प्लान है. हालांकि रेल मंत्रालय इस पर फैसला सर्वे कराने के बाद ही लेगा.
यह हो सकता है मार्ग
जानकारी के अनुसार टाटा से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटा- पुरुलिया – मुरी -रांची -लोहरदगा -डाल्टनगंज-सासाराम -भभूआ रोड – दीनदयाल उपाध्याय -वाराणसी या टाटा- मुरी -रांची -लोहरदगा -डाल्टनगंज-सासाराम -भभुआ रोड – दीनदयाल उपाध्याय -वाराणसी हो सकता है. इस मार्ग पर चलने से एक ही रैक से रांची और टाटा के यात्रियों को सीधा लाभ मिल जाएगा. हालांकि टाटा -पुरूलिया -बोकारो -गोमो-गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी होकर ट्रेनों का परिचालन होता है तो टाटा के लिए अलग रांची के लिए अलग-अलग रैक की अवशयकता होगी. इसलिए संभवत: टाटा और रांची से प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस टाटा- पुरुलिया – मुरी -रांची -लोहरदगा -डाल्टनगंज-सासाराम -भभूआ रोड – दीनदयाल उपाध्याय -वाराणसी या टाटा- चांडिल – मुरी -रांची -लोहरदगा -डाल्टनगंज-सासाराम -भभूआ रोड – दीनदयाल उपाध्याय -वाराणसी के रास्ते ही हो.
इसे भी पढ़े:-Indian Railway Irctc:यात्रियों का सफ़र होगा आरामदायक, अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
टाटा से वाराणसी के लिए तीन ट्रेन है
बता दें कि फिलहाल टाटा से रांची के लिए तीन ट्रेनें हैं जिनमें टाटा -अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन टाटानगर से सोमवार और बुधवार और वाराणसी से गुरूवार और शनिवार को है. वहीं शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन टाटा से बुधवार और वाराणसी से सोमवार को है. पुरी-आनंद विहार नीलाचंल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन टाटानगर एवं वाराणसी से मंगलवार,शुक्रवार और रविवार को है.
तीन ट्रेन चलती ट्रेन
रांची से वाराणसी के लिए फिलहाल तीन ट्रेनें हैं. इनमें रांची -वाराणसी इंटरसिटी, संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस और रांची -लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं.
Comments are closed.