Jamshedpur News:कुणाल सारंगी ने जमशेदपुर के कई स्थानों में किया ध्वजारोहण

64
जमशेदपुर।
भारतीय स्वाधीनता के 77वें मौके को देशभर में उमंग के साथ मनाया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर एवं ग्रामीण अंचलों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कई स्थानों पर झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। सुबह पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण अंचल स्थित चाकुलिया प्रखण्ड के कालीयाम में ध्वजारोहण के बाद सहकारिता भवन, रेलवे कॉपरेटिव सोसाइटी में भी तिरंगे को सलामी दिया। इसके उपरांत जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट, जुगसलाई फाटक शिव मंदिर प्रांगण, बारीगोड़ा, छोटा गोविंदपुर मंडल भाजपा संपर्क कार्यालय सहित भक्तिनगर बर्मामाइन्स में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा की देश सामाजिक, आर्थिक रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है। कहा की अबतक भारत राष्ट्र को सर्वाधिक नुक्सान तुष्टिकरण की राजनीति से पहुँची है। स्वतंत्रता का असल अर्थ सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय है। कहा की भारत की वर्तमान बागडोर सबसे सशक्त और सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने देश के रक्षार्थ बलिदान हुए अमर शहीदों को कृतज्ञ भाव से नमन किया।इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थिति बच्चों के मध्य चॉकलेट एवं मिठाई बाँटकर खुशियाँ साझा की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More