Jamshedpur News:स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ‘नमन’ कार्यालय में ध्वजारोहण किया
नमन परिवार सुदृढ, सशक्त, सम्पन्न भारत बनाने के लिए संकल्पित : काले
हजारों कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली : गुरमीत सिंह तोते
# देश की एकता, अखंडता और संस्कृति का प्रतीक है राष्ट्रध्वज : रामाश्रय प्रसाद
# राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने राष्ट्रीयता की भावना आवश्यक : बृजभूषण सिंह
जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगाठ के मौके पर नमन संस्था के संस्थापक, झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने टेल्को गुरुद्वारा साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय, बिरसानगर जोन नं 6 स्थित सांई सरस्वती अंग्रेजी विद्यालय, छायानगर, बागुनहातु ए व बी ब्लॉक लोक एकता सेवा संघ, टुइलाडुंगरी कलगीधार मिडल स्कूल समिति एवं गुरुद्वारा समिति, बर्मामाइंस सिंघाड़ा मैदान युवा शक्ति क्लब, भालूबासा श्री श्री विजय बजरंग मंदिर, जंबू अखाड़ा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर साकची स्थित ‘नमन’ के कार्यालय में टाटा मोटर्स वर्कस युनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अमरप्रीत सिंह काले एवं कांग्रेस के वरिय नेता रामाश्रय प्रसाद ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर गुरमीत सिंह तोते ने अपने सम्बोधन में कहा कि लम्बी गुलामी और हजारों कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली है. जो हमारी धरोहर है. इसे संजोकर रखना हमारा परम धर्म और कर्त्तव्य है. आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति को संजोकर रखना प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।
कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संस्कृति का प्रतीक राष्ट्रध्वज हमें सदैव समरस समाज निर्माण व राष्ट्रगौरव का बोध कराता है। हमने आजादी की कीमत पहचानी है. देश की प्रगति व राष्ट्रशक्ति में ही हमारी शक्ति निहित है. अमरप्रीत सिंह काले ने नमन संस्था की स्थापना जरुरतमंदों की सहायता व सहयोग के लिये की थी, जो निरंतर अपने उद्देश्यों की ओर अग्रसर है.
श्री काले ने इस मौके पर कहा कि स्वाधीनता दिवस के दिन हमें राष्ट्रवाद की प्रेरणा मिलती है. हर एक व्यक्ति को देश के विकास व समृद्धि के लिये प्रयास करना चाहिये. भारत को परम वैभव के शिखर पर देखना है तो हमें अपने फ़र्ज़ एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहना ही होगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व हमें अवसर देते हैं कि हम आत्म अवलोकन करें कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ति हेतु कितने सजग एवं सचेत हैं ? राष्ट्र के निर्माण और विकास में हमारी कितनी सहभागिता रही ? श्री काले ने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीयता की भावना बहुत आवश्यक है। राष्ट्रवाद या राष्ट्रीयता एक ऐसी वैचारिक शक्ति है, जो राष्ट्र के लोगों को चेतना से भर देती है एवं उनको संगठित कर राष्ट्र के विकास हेतु प्रेरित करती है तथा उनके अस्तित्व को प्रामाणिकता प्रदान करती है
इस कार्यक्रम का मंच संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया
इस राष्ट्रीय उत्सव के अवसर पर नमन कार्यालय में ध्वजारोहण के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय खां, टाटा मोटर्स वर्कस युनियन महामंत्री आर के सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश राय, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव परमजीत सिंह काले, कमेटी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार, देवेंद्र सिंह मारवाह, महेंद्र सिंह, रीया मित्रा, मिष्टु सोना, लता सिन्हा, राजपति देवी, बंदना नामता, डी मनी, लख्खी कौर, मिनी सिंह, पुतुल सिंह, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, किरण सिंह, रितिका श्रीवास्तव, संध्या रानी महतो, रंजीता राय, तनुश्री लंका, ममता पुष्टि, ममता साहा, सीमा शर्मा, पिंकी विश्वास, नमिता उपाध्याय, अरविंदर कौर, सावित्री देवी, रिंकी देवी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.