जमशेदपुर।
कदमा ग्रीन एन्क्लेव में पहला ट्रांस क्वीन का ऑडिशन रविवार को किया गया.इसमें चाईबासा और जमशेदपुर के ट्रांसजेंडरों नेे भाग लिया.शहर में झारखंड ट्रांस क्वीन का यह पहला ऑडिशन संंपन्न हुआ.दूसरा ऑडिशन रांची में आयोजित होगा.इस कार्यक्रम में समाजसेवी पूर्वी घोष, उषा सिंह, टिनप्लेट कंपनी के अध्यक्ष परविंदर सिंह व अन्य मौजूद थे.
आयोजक उत्थान संस्था है जो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है.संस्था के सचिव अमरजीत सिंह ने कार्यक्रम की जानकारियां साझा करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान गुरु शरण सिंह का रहा. उनके माध्यम से यह संभव हो पाया.
रविवार को झारखंड ट्रांस्क्वीन का पहला ऑडिशन हुआ, दूसरा रांची में होगा. तीसरा फाइनल राउंड होगा जिसमें झारखंड की ट्रांस क्वीन को चुना जाएगा. पहले ऑडिशन के विजेताओं के नाम हैं– सौम्या, कमली, पीहू, जूली, बैबो रजिया रानी इत्यादि.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्थान संस्था के सचिव अमरजीत सिंह, डॉ आर आरिफ भट्ट, गुरशरण सिंह, रवि नंदन और आनंदी हेमंत का विशेष योगदान रहा.
Comments are closed.