Indian Railway Irctc: भुवनेश्वर राजधानी अब तेजस के कोच के साथ ,रेल मंत्री सोमवार को दिखाएंगे हरी झंडी,जानिए क्या -क्या होगी सुविधा

359

जमशेदपुर. एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन जल्द ही तेजस कोच के साथ होगा. इसको लेकर पूर्व तट रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को भुवनेश्वर स्टेशन से तेजस कोच वाले राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा.

इसे भी पढ़े –South Eastern Railway:एक माह के अंदर टाटा – थावे/कटिहार  और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव पर रेलवे ले  निर्णय नहीं तो होगा अंदोलन

*रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी*

भुवनेश्वर राजधानी तेजस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रवाना करेंगे. हालांकि इस ट्रेन का परिचालन फिलहाल स्पेशल के रूप में किया जाएगा. उद्घाटन के दिन इस ट्रेन का नबंर 02823 होगा. फिलहाल इस स्पेशल तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन कुछ ही दूर के लिए होगा. लेकिन जल्द ही इस ट्रेन का परिचालन विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा

इसे भी पढ़े :-National News : दरभंगा और पटना सहित 21 नये ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की स्थापना करने के लिए ‘सैद्धांतिक’ रूप से स्वीकृति दी गई

*पांच प्रतिशत अधिक होगा किराया*

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस रैक के साथ चलने वाली इस ट्रेन का किराया एलएचबी रैक वाली राजधानी एक्सप्रेस से पांच प्रतिशत अधिक होगा. रेलवे जैसे ही इस ट्रेन के औपचारिक रूप से ट्रेन परिचालन की घोषणा करेगी तो पहले टिकट ले चुके इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से बाकी पैसे ट्रेन में टी टी के द्वारा लिया जाएगा.

*तेजस कोच इन सुविधाओ से लैस होगा*

आधुनिक सुविधाओं से लैस नई तेजस राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से चल सकती है.

1. 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए फिट

2. इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्टेड ब्रेक

3. स्वचालित प्रवेश प्लग प्रकार का दरवाजा

4. बेहतर इंटर-कार गैंगवे

5. सीटों में ई-लेदर अपहोल्स्ट्री को दोबारा डिजाइन किया गया

6. बायो-टॉयलेट के साथ बेहतर शौचालय-वैक्यूम सहायता प्राप्त फ्लशिंग (पूरे रेक में केवल 9 शौचालय वैक्यूम सहायता प्राप्त फ्लशिंग के साथ हैं, बाकी सामान्य फ्लशिंग हैं)

7. इंफोटेनमेंट सिस्टम

8. यात्री सूचना प्रणाली और डिजिटल गंतव्य बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एकीकृत (कुर्सियों के पीछे एलसीडी के साथ)

9. वाई-फाई सुविधा का प्रावधान – रेलवे द्वारा स्थापित किया जाने वाला सिस्टम

10. कॉल बेल

11. आग और धुआं का पता लगाने वाली प्रणाली

12. पावर कारों में अग्नि शमन प्रणाली

13. सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान

14. नई आंतरिक और बाहरी रंग योजना के साथ बेहतर सौंदर्यशास्त्र प्रस्तुत करना

विनाइल शीट के उपयोग के साथ एक भविष्यवादी लुक

15. स्वचालित वेनेटियन ब्लाइंड्स के साथ स्मार्ट विंडो

16. इंफोटेनमेंट सिस्टम की एलसीडी स्क्रीन पर यूएसबी बोर्ड के माध्यम से मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं

17. वाई-फाई सुविधा का प्रावधान

18. एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले

19. बायो-वैक्यूम शौचालय

20. शौचालय के उपयोग के स्पर्श रहित अनुभव के लिए सेंसरयुक्त नल, फ्लशिंग सिस्टम, हैंड ड्रायर, टिशू पेपर डिस्पेंसर और साबुन डिस्पेंसर

*भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन तीन मार्ग से होता है*

मालूम हो कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन तीन अलग-अलग मार्ग से होता है. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन टाटा होकर, 2 दिन आद्रा होकर और 1 दिन संबलपुर होकर नई दिल्ली आना जाना करती है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More