जमशेदपुर ।
मिनी बस एसोसिएशन कार्यालय में आज जिले के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडेय ने माला पहना कर उनको सम्मानित किया।
एसोसिएशन के महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं संस्था के राजेश प्रसाद ने शाल ओढ़ाकर उनको अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण समदर्शी ने दिनेश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं संस्था के शिवराम झा (दिलीप) ने कहा कि दिनेश कुमार के 5 वर्षों के उत्कृष्ट कार्य के दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों से आपसी सामंजस स्थापित करने की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की ।*
इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष संजय सिंह , अमित झा ,मनोज सिंह ,निसार ,विनय सिंह ,मो0 मेराज सहित कई सदस्य मौजूद थे ।
Comments are closed.