Jamshedpur News:पूर्वी सिंहभूम जिला के नव पदस्थापित जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण, निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी ने दी शुभकामनायें

203

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिला के नए जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय (झा.प्र.से)  के रूप में निर्वतमान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन (झा.प्र.से) से पदभार ग्रहण किया । दिनेश रंजन ने 08.08.2018 को जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदभार लिया था, कार्यकाल लगभग 5 वर्षों का रहा । नए परिवहन पदाधिकारी को शुभकामनायें देते उन्होने हुए कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्य करना काफी यादगार एवं सीखने वाला अनुभव रहा। सभी वरीय पदाधिकारियों एवम अन्य पदाधिकारी तथा कर्मियों का धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हुए कहा कि दायित्व निर्वहन में सभी का काफी सहयोग प्राप्त हुआ। निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यकाल में जिला परिवहन कार्यालय का राजस्व संग्रहण में शत प्रतिशत से ज्यादा की उपलब्धि रही। वित्तीय वर्ष 2019 में 160 करोड़ रु. के लक्ष्य के विरुद्ध 165 करोड़ रु., वर्ष 2020 में 184 करोड़ रु. के विरुद्ध 192 करोड़ रु. वर्ष 2021 में 194 करोड़ रु. लक्ष्य के विरुद्ध 204 करोड़ रु. तथा 2022 में 206 करोड़ रु. लक्ष्य के विरुद्ध 212 करोड़ रु राजस्व संग्रहण में उपलब्धि रही।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More