Jamshedpur News :जेआरडी टाटा के 119वीं जयंती पर रेड क्रॉस भवन में हुआ रक्तदान
समाज की सोच टाटा समुह को औरो से अलग करती है – पीएस रेड्डी
जमशेदपुर। आज जो कुछ भी टाटा समुह से जुड़ी कम्पनियों में है, वह उसकी नैतिकता और समाज के प्रति उसके जिम्मेवारी भरे भाव के कारण है, और यह सब तभी हुआ जब इस समुह का संचालन करने वाले ऐसे लोग हुए, जिन्होने उद्योग के साथ साथ जन कल्याण की बात की और बात की उस समुदाय की जो कम्पनी के आसपास रहते हैं। समुह के ऐसी ही संचालक में एक नाम भारत रत्न जे आर डी टाटा का है। उक्त विचार आज जे आर डी टाटा की 119वीं जयंती पर जेमीपोल के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए जेमीपोल के प्रबंध निदेशक पी. एस. रेड्डी ने व्यक्त किया। उन्होने कार्यक्रम की शुरुआत यहां रेड क्रॉस भवन में कम्पनी के मुख्य वित्त पदाधिकारी टी. रघु वर्मा, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी पुरबी घोष एवं अन्य के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में आये युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ है और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण दान में उनकी सबसे बड़ी भूमिका है। उन्होने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के साथ टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेस के युवा इंजीनियर, टाटा स्ट्राईव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं सहित अन्य ने भाग लिया। आज इस अवसर पर 104 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें : –आईए जाने जे आर डी टाटा को ,उनकी विशेषतॉए को
रेड क्रॉस का 685वां नेत्र शिविर रोगियों के जांच से शुरु
जमशेदपुर, 29 जुलाई। जाने माने समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के संरक्षक स्व. चिमनलाल भालोटिया एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. द्रोपदी देवी के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस सोसाईटी के 685वें नेत्र शिविर का शुभारंभ बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण भालोटिया, ट्रस्टी विनित भालोटिया, नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी शिव कुमार शर्मा, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पेशेंट वार्ड का फीता काटकर किया, जिसके पश्चात 49 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी, जिसमें से 29 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया तथा आंखों की अन्य बीमारियो से प्रभावित नेत्र रोगियों को जरूरत के अनुसार परामर्श व दवा प्रदान की गयी। रविवार को उपयुक्त नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News :टाटा स्टील ने भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती पर खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
मुहर्रम जुलूस में रेड क्रॉस की एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड सेवा
जमशेदपुर, 29 जुलाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा मुहर्रम जुलूस के दौरान रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं एवं एम्बुलेंस की टीम बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर पर थाना के पास तथा साकची स्थित मोहम्मडन लाईन में तैनात है। जिला प्रशासन के निर्देशन यह टीम जुलूस के दौरान सक्रिय रहेगी।
Comments are closed.