जमशेदपुर.
पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला के मुसाबनी थाना अन्तर्गत पुलिस लाइन में कपड़े पसारने के दौरान करंट लगने से मां -बेटी की मौत हो गई है. घटना शनिवार की सुबह 6 बजे की है. मृतकों में 60 वर्षीय बासो सोरेन और उसकी बेटी मालती सोरेन(35) है.वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur News :जवाहरलाल शर्मा ने विद्युत नियामक आयोग को लिखा पत्र, 7जुलाई कीजिए सुनवाई में टाटा लीज का मसला उठाने पर आयोग ने मांगा था लिखित आवेदन पत्र
मां को बचाने के चक्कर में बेटी की भी गई जान
बताया जाता है कि बासो सोरेन नहा करे जैसे ही कपड़ा पसारने गई कपड़ा पसारने के साथ ही वह गिर गई.उसे देखकर उसकी बेटी मालती बचाने के लिए जैसे ही वहां पहुंची तो वह भी उसकी चपेट में आ गई.घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण डंडा लेकर वहां पहुचे और तार को दोनों के शरीर से अलग किया.लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी.इस दौरान विद्युत विभाग को जानकारी देकर लाइन भी कटवाया गया.
इस सबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि टीना शेड के घर में तार को पेड़ से बांधा गया था.घर में झूले हुए तार से बिजली जलाई जा रही थी.वह तार कपड़े सुखाने वाले तार से सट जाने के कारण उसमे करंट प्रभावित हो गया.आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद उसी कारण दोनों उसकी चपेट मे आ गईं होंगी.
मुआवजे की मांग
वहीं घटना के बाद पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू और मुखिया दुलाल माहली भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार बदलवाने की मांग की है.
Comments are closed.