ūजमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की नई टीम (2023-2024) का प्रतिष्ठापन समारोह आज शाम होटल रामाडा मेंं आयोजित हुआ जिसमें जमशेदपुर कंटीनुअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपील) के एमडी उज्जवल चक्रवर्ती मुख्य अतिथि थे.समारोह की औपचारिक शुरूआत से पूर्व राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद मुख्य अतिथि तथा रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया. रोटेरियन नेहा ने फोर वे टेस्ट तथा चार्टर प्रेसीडेंट पसम अडेसरा ने रोटरी से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष मीना बुगली ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पुरस्कारों की घोषणा की. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोनाल्ड डिकोस्टा ने क्लब की नई अध्यक्ष तजिंदर कौर भामरा तथा सचिव सीमा कुमार को शपथ दिलाई. निवर्तमान अध्यक्ष व सचिव की ओर से नए अध्यक्ष तथा सचिव को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए. रोनाल्ड डिकोस्टा ने क्लब के बोर्ड मेंबर्स का प्रतिष्ठापन कराया. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी ने क्लब में दो नए सदस्यों को शामिल कराया. अपने संबोधन में क्लब की नई अध्यक्ष तजिंदर कौर भामरा ने क्लब की सामाजिक गतिविधियों में और तेजी लाने का संकल्प व्यक्त किया जबकि सचिव सीमा कुमार ने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी. मुख्य अतिथि उज्जवल चक्रवर्ती ने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठन पीडि़त मानवता की सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं. जमशेदपुर फेमिना की नई टीम अध्यक्ष- तजिंदर कौर भामरा, सचिव- सीमा कुमार, संयुक्त सचिव – प्रीति आहूजा, कोषाध्यक्ष- जाह्नवी गोस्वामी, डायरेक्टर सार्जेंट एट आम्र्स – कंचन प्रसाद, मानद अध्यक्ष – श्रीप्रिया धर्मराजन, उपाध्यक्ष/डायरेक्टर एन्वायरन्मेंट – श्रीविद्या नारायण, डायरेक्ट फाउंडेशन – पसम अडेेसरा, डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट- मीना बुगली, डायरेक्टर एडिटर/ सार्जेंट एट आम्र्स- वसंती रघुराम, डायरेक्टर यूथ सर्विस- मोनिदीपा दंडपत, डायरेक्ट पब्लिक इमेज- नेहा अग्रवाल, डायरेक्टर एडमिन ट्रेनिंग – शशि गाडिय़ा, डायरेक्टर मेंबरशिप- गीता दुबे, डायरेक्टर लिटरेसी-श्वेता सिंह, डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज-पृथा दत्ता, टेक्नीकल अफसर – शुभा राघवन, डायरेक्टर हेल्थ प्रीवेंटिव – सीमा झा.
Comments are closed.