Jamshedpur News :रात को अडडेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं, सीतारामडेरा पुलिस की चेतावनी, पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जमशेदपुर.
सीतारामडेरा पुलिस ने रात को अडडेबाजी करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरु कर दी है. इस कारण बीती रात कई जगहों पर पुलिस ने अभियान चलाकर अड्डेबाजी करने वालों को हिरासत मे लिया और पकड़े गए लोगों को अ़ड्डेबाजी नही करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें :-Bihar News :पटना लाठीचार्ज और भाजपा कार्यकर्ता की मौत के लिए जांच समिति का गठन
होटलो और लॉजों में हुई जांच
सीतारामडेरा पुलिस ने बीती रात अपने थाना क्षेत्र के होटलों और ल़ॉजो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान होटलों और ल़ॉजों में रुके व्यक्तियों के सबंध में जानकारी ली.इसके अलावा होटलों और लॉज संचालको को इस संबंध में निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें :-JAMSHEDPUR NEWS :मृत्यु पश्चात भी दुनिया देखेंगी भगवती खंडेलवाल की आंखें.मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल
इन बस्तियों मे चला अभियान
इसके अलावे पीसीआर टैंगो एवं थाना पेट्रोलिंग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. यह अभियान सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उराँव बस्ती, छायानगर एवम् अन्य स्थानों पर चलाया गया जहां अवैध शराब बिक्री व देर रात नशा कर रहे असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अड्डेबाज़ी के विरुद्ध छपामारी की गई.इस दौरान कई लोगो को हिरासत मे लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला 16 से 18 जुलाई तक
अभियान जारी रहेगा- थाना प्रभारी
इस सबंध में सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार की रात उनके क्षेत्र स्थित होटलों और लॉजों की जांच की गई. इस दौरान होटन मे ठहरे लोगों की रजिस्ट्री में इंट्री हुई है कि नही, उसको जांचा गया. इसके अलावे उनके थाना क्षेत्र की बस्तियों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अड्डेबाजी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों को चेतावनी के साथ छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में अवैध नशा खोरी / अवैध शराब ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन के विरुद्ध यह सख़्तीपूर्वक अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने अड्डेबाजी करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे फिर अडडे बाजी करते समय पकड़े जाएंगे तो वैसे लोगों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.