Jamshedpur News :पुण्यतिथि पर याद किए गए वीर शहीद किशन दुबे

92

जमशेदपुर।

आज झारखंड के लाल वीर शहीद किशन दुबे के आठवें पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर और अन्य नागरिकों ने पुष्पांजलि देकर झारखंड के लाल को उनकी वीरता एवं देश प्रेम के लिए नमन किया एवं उनकी माता से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे से वातावरण गूँजमय हो गया ।ज्ञात हो वीर शहीद कॉन्स्टेबल किशन कुमार दुबे ,सुपुत्र श्रीमती जगमाया देवी कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट नौगांव में तैनात थे ।9 जुलाई 2015 को वीर गति को प्राप्त हुए,श्रीनगर के बारामूला सेक्टर की लीपा घाटी में 9 जुलाई, 2015 को पाकिस्तानी फौज और रेंजर की गोलीबारी में जमशेदपुर के परसुडीह कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवान किशन दुबे शहीद हो गए थे। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सदस्य की टीम एवं परशुराम शक्ति सेना ने सयुंक्त रूप से 10।00 बजे जुगसलाई गुणवत्ता शहीद किशन दुबे के बोर्ड के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सैन्य समाज एवं नागरिक परिवेश के लोग स्थान पर पहुंची एवं शहीद के फोटो पर माल्यार्पण कर सभी ने उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वीर शहीद के बड़े भाई कन्हैया दुबे जीने अपने छोटे भाई किशन दुबे की वीरता का को स्मरण करवाया। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव एवम जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी श्रद्धांजलि झारखंड के लाल किशन दुबे को अर्पित की। इस अवसर पर हवलदार मनोज सिंह, पेट्टी अफसर शैलेंद्र कुमार सिंह,हवलदार सतेंद्र सिंह,पेट्टी ऑफिसर संजय कुमार सिंह,सीपीओ आर पी ठाकुर,हवलदार कमल कुमार सिंह,हवलदार बी के यादव, किशन दुबे के भाई कन्हैया दुबे उनकी माता,सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More