जमशेदपुर। शनिवार को शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स द्धारा सोनारी में डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में धालभूम शिक्षा एसडीओ आशीष पांडे, एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, समाजसेवी संतोख खेतान उपस्थित थे। इस मौके पर सभी अतिथियों ने जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स के प्रयासों की काफी सराहना करते हुए समाज एवं जन हित के कार्याे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेसीआई के संस्थापक अध्यक्ष तारा किशोर अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से इस स्कूल से जुड़े हुए है।ं इस स्कूल में कुछ न कुछ सहयोग के लिए गतिविधियां हमेशा करते रहते हैं। इस साल उन्होंने पूरे स्कूल परिसर के नवीनीकरण की योजना बनाई, जिसकी बहुत जरूरत थी। इसके अलावा, उन्होंने पेंटिंग, फर्श का काम, बिजली का काम, छत की चादर का काम और दीवार की पुताई करके पूरे परिसर का नवीनीकरण भी किया। यह सारा काम गर्मी की छुट्टियों के दौरान पिछले दो महीनों के भीतर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जेसीआई के अध्यक्ष राहुल भालोटिया ने बताया कि यह वह स्कूल है जहां वंचित छात्र शिक्षा के लिए आ रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समय-समय इस स्कूल को अपग्रेड करते रहेंगे। साथ ही इस स्कूल में छात्रों की संख्या और शिक्षा की गुणवत्ता को भी बढ़ाने की योजना बनाएंगे। उद्घाटन समारोह में जेसीआई रॉयल्स के विभिन्न सदस्य भी मौजूद थे।
Comments are closed.