जमशेदपुर। स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टक्नोलाॅजी में माल मेटालिक्स प्रा0 लि0 द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। इस आॅफ लाईन प्लेसमेंट ड्राइव में काॅलेज के 22 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात एचआर राउन्ड के बाद काॅलेज के 9 छात्रों का चयन किया गया ये चयनित छात्र हैः
याहिया सुलेमान, सौरभ शर्मा, प्रणव महतो, मनीष कुमार, के प्रवीन कुमार, अभिनव सिंह, तारणी स्वंसी, वासीय अहमद एवं रेहान आलम अंसारी इन छात्रों के माल मेटालिक्स प्रा0 लि0 में चयन पर संस्थान केे कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा इन छात्रों का चयन संस्थान के लिए संतोष का विषय बताया। इन छात्रों का चयन उनकी कड़ी मेहनत का फल है। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) आर0 एन0 गुप्ता ने काह कि काॅलेज के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग पुरी सजगता से बच्चों के प्लेसमेंट के लिए काम करता है और यह उसी का फल है। संस्थान के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी ने छात्रों के चयन को काॅलेज के सुन्दर शैक्षणिक वातावरण को आधार बताया। उक्त जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसम के अध्यक्ष डाॅ0 विक्रम शर्मा ने कहा कि इस प्लेसमेंट के आयोजनमें प्रो0 शांतिमाय मंडल, प्रो0 अभिलाष घोष, देवजीत साधु एवं गुरूदेव गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
Comments are closed.