जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज से सेवानिवृत्त तृतीय वर्गीय कर्मचारी प्रियनाथ महतो के निधन पर बुधवार को कालेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। उनका निधन एक जुलाई को हो गया था। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा शोक संतप्त परिजनों के सहानुभूति प्रकट की गई। शोकसभा में प्रिंसिपल डा. अमर कुमार सिंह, डा. प्रभात कुमार, डा. अंतरा कुमारी, डा. एसएन ठाकुर, आरएसपी सिंह, भूषण कुमार, अशोक कुमारी, कर्मचारियों में प्रक्षेत्रीय महासंघ के महामंत्री चंदन कुमार, महाविद्यालय के अध्यक्ष अरशद जमाल, सचिव विश्वनाथ कुमार, प्रभात पांडे, संजय यादव, शंकर लाल, स्वाति आनंद, अनिता सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.