जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज (बुधवार)को स्टील और इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना जारी कर दी हैं।अधिसूचना के मुताबिक टाटा -हावङा-टाटा स्टील एक्सप्रेस,हावङा-टाटा-काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन रद्द रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway : गोरखपुर एक्सप्रेस ,आजाद हिंद एक्सप्रेस , मुंबई मेल मंगलवार को बदले समय करेगी प्रस्थान, जानें नया समय
*रद्द होने वाली*
गाड़ी संख्या 12883/12884 संतरागाछी- पुरुलिया एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा -टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22862 काटांबाजी – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12821/12822 शालीमार- पूरी -शालीमार एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12814/12813 टाटा- हावड़ा- टाटा स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12828/12827 पुरुलिया- हावड़ा- पुरुलिया एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22892/22891 रांची- हावड़ा -रांची इटंरसिटी एक्सप्रेस
Comments are closed.