Jharkhand Band :जनशताब्दी खड़गपुर से वापस , खड़गपुर लोकल रद्द , गोरखपुर -शालीमार का मार्ग बदला, जानें और इन ट्रेनों पर भी असर

351

जमशेदपुर।
ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के तीन सूत्री सूत्री मांगों के समर्थन में आज झारखण्ड बंद के आह्वान का व्यापक असर रेल मार्ग पर भी पड़ा है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत चिरूगोड़ा पैसेंजर हाॅल्ट में ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के नेतृत्व में आदिवासी संथाल समाज ने रेलमार्ग को जाम कर दिया है.इससे टाटा-खड़गपुर सेक्शन पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया है.इस रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है वही रेलवे ने कई ट्रेनो का मार्ग बदल दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :-Jharkhand Band : रेल ट्रैक पर बैठे बंद समर्थक, टाटा-खड़गपुर ट्रैक जाम
रद्द होने वाली ट्रेन

08071/08072 खड़गपुर -टाटा- खड़गपुर स्पेशल रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News:झारखंड में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर

मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या15022 गोरखपुर -शालीमार एक्सप्रेस टाटा -चांडिल- आद्रा- मिदनापूर-खड़गपुर के रास्ते शालीमार जाएगी।
गाड़ी संख्या 22095 ओखा -शालीमार एक्सप्रेस टाटा -चांडिल- आद्रा- मिदनापूर-खड़गपुर के रास्ते शालीमार जाएगी।
गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी एक्सप्रेस खड़गपुर- मिदनापूर- आद्रा- चांडिल -टाटा होते हुए गंतव्य को जाएगी

इसे भी पढ़ें :-Indian Railway IRCTC : टाटा से जेसीडीह,क्यूल,सुल्तानगंज जाना हैं तोआपके लिए है ये ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

संक्षिप्त यात्रा समाप्त होने वाली ट्रेने

गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़गपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वही से खाली रैक वापस संतरागाछी चली जाएगी। यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा-बड़बिल के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू एक्सप्रेस खड़गपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वहाी से 18034 बनकर वापस हावड़ा चले जाएगी। यह ट्रेन ख़ड़गपुर – हावड़ा -खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More