जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय बैच 2020-2023 स्नातक सेमेस्टर -5 के छात्रों का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। समय से कक्षाएं संचालित नहीं होने से छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। बिना पढ़ाई के परीक्षा लेने से छात्रों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। छात्रों की इन परेशानियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना से मिलकर समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 1500 छात्रों ने हस्ताक्षर कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। प्रतिनिधियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कर छात्रों के भविष्य को देखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय से वार्ता कर सभी छात्रों को स्नातक सेमेस्टर 5 में प्रोमोट करने और जल्द से जल्द स्नातक सेमेस्टर 6 को पूरा करवाने की मांग की है। छात्रों की समस्याओं से अवगत होने बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर समाधान करायेंगे। मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्वी सिंहभूम यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव सनी सिंह, पूर्वी विधानसभा महासचिव यूथ कांग्रेस के निखिल तिवारी और एनएसयुआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह शामिल थे।
Comments are closed.